Ranchi:मुख्यमंत्री के नाम पर लॉकडाउन लगाने का फर्जी पोस्ट वायरल मामले में गोंदा थाना में पुलिस ने दर्ज किया मामला

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम से लॉकडाउन लगाने का पोस्ट वायरल होने के मामला में राँची पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार को गोंदा थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की तस्वीर को छलपूर्वक इस्तेमाल करते हुए कोविड और लॉकडाउन से संबंधित झूठी खबर प्रसारित की जा रही है।इस संबंध में धारा 505 (1) (b) 420 /170/124(a) आईपीसी 54 नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दें झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम से राज्य में लॉकडाउन लगाने का पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट का हवाला देकर लॉकडाउन लगाने की बात कही गई थी। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि सीएम के नाम पर वायरल किया गया पोस्ट फर्जी है। राज्य सरकार ने कोविड19 के नाम पर लॉकडाउन लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है साथ ही झारखण्ड पुलिस को यह निर्देश भी दिया गया कि इस मामले की जांच करें और फर्जी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।