Ranchi:गुप्त सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की,दो गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है। नशीली दवा का कारोबार करने वाले दो लोगों गिरफ्तार की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सानु कुमार और रौशन कुमार है। दोनों गिरफ्तार आरोपी रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही के आधार पर पुलिस नेअवैध नशीली दवा जिरेक्स कफ सिरप की 540 बोतल (100 ML), वनरिक्स कफ सिरप की 593 बोतल(100 ML), विन्सपासमो फोर्ट की 3312 कैप्सुल, नाईट्रोसन टेन की 9000 टेबलेट एवं स्पैस्मो प्रोक्सीवॉन प्लस की 9648 कैप्सुल को बरामद किया है। साथ ही साथ घटनास्थल से एक कम्प्यूटर सेट प्रिंटर सहित, एक स्कूटी और दो मोबाईल को बरामद किया गया।

बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि रातु थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातु थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर रोड आनन्दमयी नगर एवं कमलेश दूबे पथ रोड -9 पीरू से अवैध रूप से नशीली दवा और नशीली दवाई का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया।और भारी मात्रा के नशीली दवाई बरामद किया।