Ranchi:विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन,रातू में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम,डालसा अध्यक्ष सह न्याय आयुक्त एवं उपायुक्त ने किया सामग्री और परिसंपत्ति का वितरण..

राँची।आज दिनांक 06 फरवरी कोे झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं राँची जिला प्रशासन द्वारा रातू में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डालसा अध्यक्ष सह न्याय आयुक्त श्री नवनीत कुमार एवं उपायुक्त श्री छवि रंजन ने लाभुकों के बीच सामग्री और परिसंपत्ति का वितरण किया।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, लक्ष्मी योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया। विभिन्न विभागों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए डालसा अध्यक्ष सह न्याय आयुक्त श्री नवनीत कुमार एवं उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बच्चों का मुंह जुट्ठी भी कराया। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को भी खरीदा।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश किट, स्वीकृति पत्र वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन अधिकार पट्टा का वितरण, वृद्धा पेंशन स्वकृति पत्र वितरण, ग्रीन राशन कार्ड का वितरण, श्रम विभाग से मजदूरो को पैंट शर्ट, मृदा स्वास्थ्य कॉर्ड वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण किया गया।

लोगों को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगाये गये थे। इसके माध्यम से लोगों को अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।