Ranchi:विधानसभा घेराव करने पहुँचे सैकड़ों युवा,पुलिस ने किया लाठीचार्ज,छोड़े आंसू गैस,छात्र नेता जयराम महतो को हिरासत लिया.

राँची।झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया,पुलिस ने छात्रों को जगन्नाथ मंदिर के पास रोकने की कोशिश की लेकिन जगन्नाथपुर मंदिर के पास बैरिकेडिंग के बगल से निकलते हुए खेत वाले रास्ते से विधानसभा तक पहुंच गये।इस दौरान छात्र नेता जयराम महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। झारखण्ड यूथ एशोसिएशन, झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले विधानसभा घेरने निकले थे, पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी है,आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया गया है।भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।जयराम महतो को हिरासत में लेकर कहीं अन्य जगहों पर लेकर पुलिस चली गई है।

छात्रों ने नियोजन नीति में कमियां आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ियां सहित 60-40 नाय चल तो नारे के बीच राज्य के विभिन्न जिले से युवा विधानसभा का घेराव करने पहुंचे।पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें जगन्नाथपुर मंदिर के पास बैरिकेडिंग का रोका गया लेकिन छात्र खेत से होकर विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे।इसी बीच प्रशासन की ओर पहले चेतावनी दी कि जिस जगहों पर आपलोग भीड़ इक्कठा किये हैं यहाँ धारा 144 लागू है।इस जगह को तुरंत खाली करें।जब छात्रों का भीड़ नहीं हटा तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और एक किलोमीटर तक खदेड़ा गया।इसी बीच आँसू गैस के गोले छोड़े गए।वहीं कई छात्रों को चोंटे लगी है।कई भागने के क्रम में खेत में गिर पड़ा।