रेलवे ट्रैक पर युवक का दो टुकड़ों में मिला शव,हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मकईयाताड़ गांव के निकट रेलवे पटरी पर एक युवक का शव बरामद हुआ है।मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।बताया जाता है कि गुरुवार को कुछ लोगों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के द्वारा युवक की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।युवक के शव को देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।युवक के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं।उसके सिर पर गहरे जख्म भी हैं। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पूरे मामले की छानबीन करने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।वर्तमान में पुलिस मृत युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।बताया जाता है कि जिस रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ है, उस ट्रैक पर यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं होता है। इस ट्रक का उपयोग सिर्फ मालगाड़ी से कोयला ढोने के लिए किया जाता है।ऐसे में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से कई प्रकार की संभावनाएं उभर कर सामने आ रही हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो यदि रेल से कटकर किसी की मौत होगी तो उसके शरीर कई टुकड़ों में बट जाते हैं।परंतु जिस प्रकार युवक का शव ट्रैक के बीचो बीच पड़ा हुआ है और उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं।मामला सन्दिग्ध है।पुलिस जांच में जुटी है।