Ranchi:सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए सदर अस्पताल और ओरमांझी स्थित पांचा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कैंप का आयोजन किया गया,15 महिलाओं की जांच की गई

राँची।सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं जागरूकता को लेकर जिला NCD विभाग की ओर से राँची के सदर अस्पताल और ओरमांझी स्थित पांचा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए कैंप का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल में अब हर दिन ओपीडी के साथ सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा भी शुरू हो गई है। आज के कैंप में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीएलओ आर एन शर्मा, डीएस डॉक्टर सब्यसांची मंडल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि प्रसाद, डॉक्टर तनुश्री, डॉ उमा सिन्हा, डॉ स्वाति चैतन्य और उनकी टीम के साथ सभी नर्स, मेडिकल स्टाफ एवं अस्पताल प्रबंधन के सदस्य शामिल थे।

देशभर में महिलाओं में कैंसर से संबंधित मौत का लगभग 11.1% कारण सर्वाइकल कैंसर है। जिसे लेकर बचाव और जागरूकता जरूरी है। इसे लेकर सदर अस्पताल में अब प्रत्येक दिन स्क्रीनिंग और जांच की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। आज के कैंप में 15 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर को लेकर जांच किया गया।