Ranchi:17 वर्ष की उम्र में लड़की विवाद में पत्थर से कुचकर किया था दाेस्त की हत्या,18 वर्ष का हुआ ताे नशापान विवाद में दूसरे दाेस्त की चाकू से गाेदकर की हत्या,बाप-बेटा गिरफ्तार

राँची।सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित माउंट माेटर गली में रहने वाला एक युवक पिछले 20 माह में अपने ही 2 दाेस्ताें का बेरहमी से हत्या कर दिया है।आराेपी युवक का नाम सुमित उर्फ टकला है। टकला जब 20 माह पहले अपने बचपन के दाेस्त अंकुश शर्मा का पत्थर से कुचकर बेरहमी से हत्या किया था ताे उसकी उम्र महज 17 वर्ष थी। इसके बाद उसे पकड़कर रिमांड हाेम भेजा गया था। 18 वर्ष का उम्र पूरा हाेने के बाद उसे बिरसा मुंडा जेल शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि जून 2021 में वह जेल से छूटकर बाहर आ गया था। इसी दाैरान गुरूवार की रात नशा करने काे लेकर एक अन्य दाेस्त अविनाश कुमार से आराेपी का विवाद हाे गया। विवाद हाेने के बाद आराेपी टकला ने दूसरे दाेस्त काे भी चाकू से मारकर हत्या कर दी। मृतक अविनाश कुमार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी स्थित रोड नंबर 10 का रहने वाला है।बिड़ला मैदान में 3 फरवरी 2020 काे लड़की विवाद में आराेपी टकला काे अंकुश की हत्या करने के लिए 2 अन्य नाबालिग दाेस्त ने साथ दिया था ताे इस बार अविनाश की हत्या करने के लिए टकला काे उसके पिता राजू वर्मा का ही भरपूर सहयाेग मिला। आराेपी टकला ने ही चाकू मारने के बाद अपने दाेस्ताें के सहयाेग से अविनाश काे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। अविनाश काे मृत घाेषित किए जाने के बाद टकला अस्पताल से फरार हाे गया। वहीं आराेपी पिता राजू वर्मा ने ही अविनाश के परिजनाें काे घटना की जानकारी देते हुए चाकू मार देने की बात कही। पुलिस ने आराेपी पिता-पूत्र काे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आराेपी पिता-पूत्र ने पुलिस के समक्ष चाकू मारकर हत्या किए जाने की बात काे स्विकार किया है।

चाउमिन खरीदने निकला था अविनाश, डेंड्राइट पीने से मना किया ताे शुरू हुआ विवाद

मृतक के पिता गाेविंद राम वर्मा ने बताया कि गुरूवार काे अविनाश इंद्रपूरी के राेड नंबर 10 स्थित अपने घर से चाउमिन लाने के लिए जाने की बात कहकर निकला था। बिड़ला मैदान के समीप जैसे ही वह चाउमिन ठेला के पास पहुंचा, वहां टकला पहुंच गया। इस दाैरान वह डेंड्राइट पी रहा था। अवीनाश ने डेंड्राइट पीने से मना किया ताे विवाद शुरू हाे गया। आराेपी टकला ने गाली-गलाैज करने लगा जिसका अविनाश ने विराेध किया। इसके बाद आराेपी टकला अपने घर पहुंचा और चाकू लेकर अपने पिता राजू वर्मा के साथ माैके पर पहुंचा। वहां जाने के बाद टकला के पिता ने अविनाश काे पकड़ लिया जिसके बाद टकला ने ताबड़ताेड़ चाकू से प्रहार कर दिया। आरोपी टकला

बिड़ला मैदान में बालू से ढ़क दिया था अंकुश का शव, अविनाश काे चाकू मारकर घर के बाहर चाैंकी पर छाेड़ा

लड़की काे लेकर हुए विवाद में आराेपी टकला अपने दाे अन्य नाबालिग सहयाेगियाें के साथ मिलकर अंकुश शर्मा का पत्थर से कुचकर हत्या करने के बाद बिड़ला मैदान स्थित पत्थर के बीच बालू से शव काे ढ़क दिया था। 4 फरवरी 2020 काे क्रिकेट खेल रहे बच्चाें की नजर बालू से बाहर निकल रहे मृतक के शव पर पड़ी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस काे दी गई थी। वहीं इस बार टकला ने अपने दाेस्त अविनाश काे चाकू मारने के बाद घर के बाहर स्थित चाैंकी पर लेटा दिया था। काफी खून निकलने के बाद भी आराेपी पिता-पूत्र समेत परिवार के किसी भी सदस्य काे तरस नहीं आई जिसके बाद अविनाश ने दम ताेड़ दिया। आरोपी टकला का बाप

चाैंकी पर छटपटाकर पानी मांगते हुए ताेड़ दिया दम, टाईल्स से चाेट लगने की बात कहकर ले गया था अस्पताल

मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे काे चाकू मारने के बाद टकला अपने घर के बाहर स्थित चाैंकी पर लेटा दिया था। इस दाैरान अविनाश छटपटाते हुए लगातार पानी मांग रहा था लेकिन किसी ने पानी नहीं दिया। काफी खून बहने के बाद जब उसने दम ताेड़ दिया ताे टकला की मां ने कुछ लाेगाें के माध्यम से अस्पताल भेजा। वहां जाने पर टाईल्स से चाेट लगने की बात कहते हुए भर्ती कराया। हालांकि डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया।