Ranchi:कार और बस में टक्कर के बाद कार से हो गई 32 लाख की चोरी,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली के पास से एक कार से 32 लाख रुपए से भरा बैग तब गायब हो गया जब कार की टक्कर एक बस से हो गई और चालक बेहोश हो गया। इस संबंध में दीपाटोली निवासी मनीष कुमार अग्रवाल ने सदर थाना में 31 लाख 77 हजार 500 रुपये से भरा बैग चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मनीष कुमार आठ अक्टूबर को शाम 7.45 में अपने कार से रुपए से भरा बैग व सामान लेकर गया से राँची के लिए निकले थे। मनीष अग्रवाल के साथ उनके दो साथी भी थे। रात 11:30 बजे ओरमांझी में एक होटल में खाना खाने के बाद वे अपने घर के लिए निकले। उनके दोनों साथी रास्ते में उतर गए। दीपाटोली के पास वे घर का कुछ सामान खरीदने जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार की टक्कर एक बस से हो गई और वे बेहोश हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगो ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मनीष के रिश्तेदारों को उस समय क्षतिग्रस्त गाड़ी वहां नहीं मिली। बताया गया कि गाड़ी को पुलिस ने क्रेन की मदद से वहां से हटा दिया था।वहीं उनकी कार को खेलगांव थाना में लगाया गया था। जब उन्हें होश आया तो उनके परिजन खेलगांव थाना पहुंचे। पुलिस ने उनका सामान जो गाड़ी में था वह तो वापस कर दिए लेकिन 31 लाख 77 हजार 500 रुपये से भरा बैग गायब मिला। इसके बाद उन्होेंने प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दुर्घटनाग्रस्त कार से आखिर रुपयों से भरा बैग किसने निकाला है।