Ranchi: सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोपी गया जेल, महाराष्ट्र से नाना के संग नाती पहुँचा राँची तो पता चला ठगे गए

राँची। नामकुम में सेना में नौकरी के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों रुपए ठगने के मामले में गिरफ्तार सरगना पंकज कुमार सिंह को सोमवार को नामकुम पुलिस ने जेल भेज दिया है।वहीं हिरासत में लिए गए अन्य दो लोगों से पूछताछ चल रही है।सोमवार को नामकुम पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पंकज सिंह के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जहां से पुलिस ने आर्मी भर्ती के लिए बनाएं गए भर्जी कागजात जब्त किए हैं।पुलिस ने मुख्य सरगना शौकत अली के घर पर भी जांच की।शौकत अली के घर से पुलिस को एक लेटर पैड मिला है।जिसमें दर्जनों लोगों के नंबर लिखा है नंबरों के साथ नाम की जगह पर कोडवर्ड लिखा हुआ है।पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नाना नाती पहुँचे नामकुम थाना

महाराष्ट्र के जुन्नर बोरीबीके के रहने वाले जाधव जय सिंग अपने नाती शुभम शंकर औटी के साथ राँची पहुँचे थे।शुभम छात्र है और बीए में पढ़ाई कर रहा है।उसके नाना ने बताये की किसी ने उसे एक युवक से सम्पर्क कराया और फिर उसने दूसरे युवक से सम्पर्क कराया कि सेना में नौकरी लग जायेगी।फिर उन्होंने पंकज कुमार सिंह से बात कराई।उसके बाद उन्होंने कुल 4 लाख 15 हजार रुपये दिए।जब राँची पहुँचे तब उसे पता चला कि वो ठगे गए हैं।उन्होंने ने बताये की बड़ी मुश्किल से पैसा जमा किया था।सोचा नौकरी लग जायेगी।लेकिन ठगी का शिकार हो गए।बता दें ऐसे कई परिवार ठगी के शिकार हो गये है।इस गिरोह में कई लोग शामिल है।जिसे सलाखों को अंदर भेजना और सजा दिलवाना जरूरी हैं।नहीं तो ऐसे ही देश मे लोगों को ठगता रहेगा।

वहीं जम्मू कटरा से आये ठगी के शिकार हुए बलवीर सिंह ने कहा फोटो की दुकान चलाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं।लॉक डाउन में वेसे भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।वहीं नौकरी की चाहत में पैसे दिया।लेकिन यहाँ आने से पता चला सब फर्जी था।उनका कहना था पैसा हमको दिला दे।वहीं उन्होंने बताये की तीन दिन से राँची में हूँ।अब तो जाने के भी पैसे नहीं है।