राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में उपायुक्त और एसएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी,नहीं मिला कोई आपत्तिजनक समान !

राँची।राजधानी राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बुधवार की अहले सुबह उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में छापेमारी हुई।जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।करीब 3 घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक वार्ड और कैदियों की गहन तलाशी ली।इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा है।

मिली जानकारी के जेल के अंदर करीब तीन घंटे तक सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक करके सभी वार्ड को खंगाला,इस दौरान कैदियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।हालांकि इस छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।छापेमारी अभियान के दौरान डीसी और एसएसपी के अलावा एसडीएम,सिटी एसपी,सिटी डीएसपी,सदर डीएसपी समेत कई डीएसपी और थानेदार शामिल थे