Jharkhand:तंबाकू नियंत्रण इकाई राँची द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं कोटपा की विभिन्न धाराओं की दी गयी जानकारी

राँची।आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रांची विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में नेशनल सर्विस स्कीम एनएसएस के पदाधिकारी एवं वॉलिंटियर्स का तंबाकू नियंत्रण इकाई रांची द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, तंबाकू नियंत्रण इकाई के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आर एन शर्मा, एनएसएस झारखंड के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर बृजेश कुमार, खाद सुरक्षा पदाधिकारी, रांची डॉ एसएस कुल्लू, रिम्स डेल्टा डेंटल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अर्पिता राय, राज्य तंबाकू नियंत्रण कोषांग के स्टेट कंसलटेंट श्री राजीव कुमार, तंबाकू नियंत्रण कोषांग रांची के डिस्टिक कंसलटेंट सुशांत कुमार, टाटा ट्रस्ट के श्री नीरज कौशिक आदि उपस्थित थे।

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने बताया कि युवाओं में तंबाकू की सेवन का प्रचलन है, हमें बच्चों को इनसे दूर रखने की आवश्यकता है। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आर एन शर्मा द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम एवं कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं शरीर के विभिन्न अंगों में पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई।

एसोसिएट प्रोफेसर डेंटल रिम्स के डॉक्टर अर्पिता राय ने तंबाकू के सेवन से हो रहे लंग कैंसर, मुंह की कैंसर, इसके लक्षणों एवं बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी। जबकि राज्य परामर्शी श्री राजीव कुमार द्वारा विशेष रुप से अवेयरनेस प्रोग्राम द्वारा लोगों को जागरूक किए जाने पर बल दिया गया ताकि तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी आम जनों तक पहुंचाई जा सके।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची डॉ एसएस कुल्लू ने बताया कि निकोटीन एवं मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण खाद सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत झारखंड में 11 तरह के पान मसाला को प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि इनके सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

जिला परामर्शी श्री सुशांत कुमार द्वारा टोबैको फ्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त रिवाइज्ड गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी गई। टाटा ट्रस्ट की ओर से श्री नीरज कौशिक द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के अंत में सभी लोगों ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए तंबाकू का सेवन ना करेंगे एवं ना करने देंगे का शपथ लिया और इस अभियान को अपने-अपने प्रयासों से तेज करने का संकल्प लिया।