चतरा:अमन साव गिरोह के अपराधियों को शरण देने वाला एक गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के टंडवा स्थित होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप गोलीबारी हुई थी।गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को शरण देने वाला अपराधी गिरफ्तार हुआ है।एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र का रहने वाला गणेश मुंडा को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि बीते नौ सितंबर को पुलिस ने कारवाई करते हुए हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के सायल गांव निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र शंकर कुमार महतो, प्रभु रजक का पुत्र संतोष रजक और झनकु महतो का पुत्र कामेश्वर कुमार महतो को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व पुलिस ने चार सितंबर को गिरोह के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया था।

तीन कर्मी हुए थे घायल

जिले के टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर बीते 29 अगस्त की शाम हमला हुआ था. हमले में कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों सुलकर राज, अमित ठाकुर और नीरज तरोगी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया था।