हाईकोर्ट के निर्देश पर एसएसपी ने किया कोर्ट परिसर का निरीक्षण, सुरक्षा दुरुस्त करने का दिया निर्देश

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जब से धनबाद एसएसपी का पद संभाले हैं,तबसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्टिव हैं।वहीं हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को एसएसपी ने कोर्ट परिसर से लेकर जेल गेट तक का निरक्षण किया।एसएसपी ने जेल में आने वाले मुलाकात के लिए आने वाले लोगों की जानकारी जेल गेट पर सुरक्षा में तैनात जवान से ली है। साथ ही उन्होंने खाते की भी जांच की।इस दौरान सिटी एसपी,डीएसपी सहित सदर थाना प्रभारी मौजूद रहे। जमशेदपुर कोर्ट में आपराधिक घटना होने के बाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान कोर्ट की सुरक्षा को लेकर लिया है।कोर्ट की सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश पुलिस को दिया गया है।

इसी कड़ी में एसएसपी ने कोर्ट परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण किया। बार काउंसिल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया। एसएसपी ने अधिवक्ताओं को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखने की मांग की।बार काउंसिल के पदाधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा जिला प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के साथ अधिवक्ता हमेशा खड़े हैं। वहीं एसएसपी ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश पर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर निरक्षण किया गया है। साथ ही कहा कि बार काउंसिल के पदाधिकारियों से बात की गई है। वाहनों की पार्किंग स्थल के साथ-साथ कोर्ट परिसर में दाखिल होने के सभी रास्तों में सुरक्षा गार्ड और मेटल डिटेक्टर लगाये जाएंगे।इसके अलावे भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई और भी कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।कोर्ट कैंपस में प्रवेश के लिए वकील व मुव्वकील दोनों को ही पहचान पत्र रखना होगा। वकीलों को अपने आई कार्ड पर प्रवेश मिलेगा जबकि आम नागरिकों के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।