ओडिशा ट्रेन हादसा:रेल मंत्री का बड़ा ऐलान,ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई करेगी…

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की रेलवे बोर्ड ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे बोर्ड चाहता है कि हादसे की पूरी जांच सीबीआई से कराई जाए। अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू का काम हो चुका है और बहाली का काम चल रहा है।

रेल मंत्री ने बताया कि मेन लाइन पर पटरी का काम हो चुका है और बिजली के तारों पर काम जारी है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘जिस परिस्थिति में घटना हुई है और जो अब तक प्रशासनिक जानकारी मिली है उसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से आगे की जांच की सिफारिश सीबीआई से की जा रही है।’

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘जब घटना हुई उसके तुरंत बाद रेलवे ने, जिला प्रशासन ने सबने मिलकर रेस्क्यू का काम चालू कर दिया। रेस्क्यू के साथ बहाली का काम भी जारी है। मेन लाइन में पटरी का काम पूरा हो गया है और अब बिजली के तारों का काम जारी है।’

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में जहां ट्रेन हादसा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं। सैकड़ों रेल कर्मी, राहत बचाव दल के जवान, टेक्नीशियन्स से लेकर इंजीनियर्स तक दिन रात काम कर रहे हैं।हादसे के बाद घटनास्थल पर जो हालात थे, वो तेजी से बदलते जा रहे हैं। पटरी पर बिखरी बोगियां अब हटाकर किनारे की जा चुकी हैं।हादसे के बाद दोनों एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बचे हुए डिब्बे भी पटरी से हटाए जा चुके हैं।बोगियों में फंसे लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है और अब ट्रैक के रिस्टोरेशन का काम तेजी से चल रहा है।