Jharkhand:पांकी और मनिका सीमा पर सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच मुठभेड़,भारी मात्रा हथियार बरामद की सूचना

पलामू।पांकी प्रखंड और मनिका के सीमा पर स्थित सालमगिरी गांव में गुरुवार को उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ देर बाद उग्रवादी सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख भाग निकले। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार व अन्य सामान बरामद की सूचना है।सूचना है AK-47 की बरामदगी हुई है।

सर्च ऑपरेशन में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। जवान जैसे ही सालमगिरी गांव के जंगली क्षेत्र में पहुंचे, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। काफी देर तक दोनों ओर से गोलियां चलती रही। इसके बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से भाग निकले। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ हुई है।

उग्रवादियों के खिलाफ जारी है सर्च अभियान: एसपी

पलामू एसपी संजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की ओर से उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।