लापरवाही या लाचारी: राजधानी राँची को 1061 संक्रमितों के साथ बना ही दिया न० 1 जिला

राँची। झारखण्ड में बुधवार रात 439 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। नए पुष्टि किये गए 439 कोरोना संक्रमितों में 125 राजधानी राँची के ही हैं। बीते कल यानी मंगलवार को भी राजधानी से 106 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। आज के ताजा आंकड़ों के बाद राँची जिला में संक्रमितों की संख्या 1061 हो गई है। इसके साथ ही राँची जिला संक्रमण के मामले में अव्वल आ गया है।

आठ दिनों बिगड़ी स्थिति?

राँची में पिछले आठ दिनों में कोरोना ने जबरदस्त कहर बरपाया है। हर गली मोहल्ले में जा घुसा है कोरोना। अगर हम पिछले 8 दिनों के रिकॉर्ड को देखें तो साफ पता चलता है कि स्थिति कितना भयावह होता जा रहा है। देखें पिछले 9 दिनों के आंकड़े: 59, 71, 41, 60, 61, 32, 71, 106 ,125 = 626 पॉजिटिव केस मिले हैं पिछले 9 दिनों में।

आज नेता पुलिस सभी आये चपेट में

बुधवार को कोरोना वायरस के चपेट में में नेता और पुलिस सभी प्रकार के लोग आये हैं। राजधानी राँची में राँची विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सीपी सिंह भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। राँची से 125 में चुटिया 2, हटिया 1, गाड़ीहोटवार 1, डोरंडा 2, लेक एवेन्यू कांके 6, हरमू 1, कृष्णापूरी रोड नदी साइड चुटिया 5, एमएच नामकुम 4, पुलिस लाइन 3, लालपुर 1, नेपाल हाउस 2, गोंदा थाना 4, सेक्टर-2 धुर्वा 3, हाइकोर्ट 1, बान्धगाड़ी 1, कोकर 1, काली टावर लालपुर 1, लोआडीह 1, सिटी कन्ट्रोल 8, डिप्टीपाड़ा 5 एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि चुटिया, हटिया रेलवे स्टेशन, होटवार, डोरंडा, सवेरा अपार्टमेंट, कांके, लेक एवेन्यू, कांके रोड, फैमिली कॉलोनी डोरंडा, चौधरी बगान, हरमू, कृष्णापुरी रिवर साइड, रांची, नियर मेडिका, बरियातू, डिप्टीपाड़ा, ढेला टोली, कोकर, एजी चर्च स्कूल रोड, बीआईटी मेसरा, रांची से हुई है।