Ranchi:गैर मजरुआ भूमि पर काम करने से रोका तो नामकुम सीओ,सीआई और अंचल अमीन के साथ किया धक्का मुक्की,6 पर प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी में जमीन माफिया के खिलाफ नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद राम ने अंचलाधिकारी,अंचल अमीन एवं उनके साथ धक्का मुक्की करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सनोज नायक,पिंटू नायक, संजय नायक,विश्वनाथ नायक,रोहन नायक एवं काली नायक सभी तुपुदाना निवासी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार 24 अगस्त को ग्रामीणों की सूचना पर अंचल अधिकारी,अंचल अमीन के साथ गढखटंगा गए थे।जहां खाता संख्या 68,खेसरा 332 की गैर मजुरुआ भूमि पर कुछ लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं।निर्माण करा रहे लोगों को उक्त जमीन का कागजात मांगी गई थी तो उन्होंने नहीं दिखाया एवं कहा कि किस अधिकार से आएं हैं आप सभी को बर्बाद कर देंगे जब उन्हें बताया कि यह जमीन सरकारी खाते की गैर मजुरुआ भूमि है तो सभी ने मिलकर अंचल अधिकारी सहित सभी के साथ धक्का मुक्की करने लगे।इधर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी पर कार्रवाई में जुटी है।