Lockdown update:लॉक डाउन के दौरान राँची जिले में पुरानी व्यवस्था लागू..

लॉक डाउन के दौरान राँची जिले में पुरानी व्यवस्था लागू

कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की आवाजाही पर रोक

गृह मंत्रालय द्वारा लॉक डाउन में छूट को लेकर जिला प्रशासन जल्द ही जारी करेगा विस्तृत गाइडलाइन

राँची।कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम को लेकर देश के कई हिस्सों के साथ रांची जिले में भी लॉक डाउन जारी है। वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका जिले में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और इस क्षेत्र के लोगों तक हर सुविधा पहुंचती रहे, उन्हें परेशानी ना हो इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।

फ़िलहाल व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं

कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है, फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक जारी है।

जल्द ही जारी की जाएगी विस्तृत गाइडलाइन
गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉक डाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है, रांची जिला प्रशासन की ओर से बहुत जल्द दिशा निर्देश जारी किया जाएगा, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी।