Jharkhand:दो लोगों की करंट लगने से मौत,दोनों खेत में काम करने जा रहे थे,11हजार तार की चपेट में आ गया

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से दुःखद घटना सामने आई है।बताया जा रहा है कि सोमवार को दो लोग खेत में काम करने जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट की करंट की चपेट में आ गए। इससे मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि गांव की ओर आ रहा एक पतला बिजली का तार टूट कर हाईटेंशन तार पर गिरा और उसी तार के संपर्क में दोनों आ गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत डाबरा गांव निवासी कांदन सोरेन (45) और रामजीत हांसदा (23) के रूप में की गई। यह घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जाड़ापाल गांव की है।स्थानीय लोगों के अनुसार पहले एक व्यक्ति करंट की चपेट में आया। और उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी करंट की चपेट में आ गया है।स्थानीय लोगों ने डीसी सूरज कुमार से फोन पर बात कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भी आग्रह किया। बिजली विभाग के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।