Jharkhand:राँची की मेयर के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी,भाजपा महानगर के अध्यक्ष ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया,प्रशासन से मांग किया अभद्र टिप्पणी करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करें।

राँची।राँची की मेयर आशा लकड़ा के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा राँची महानगर के अध्यक्ष सूर्य प्रभात ने अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया।उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा अभद्र टिप्पणी करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करें प्रशासन।फेसबुक पर टिप्पणी करने वालों ने बहुत ही आपत्तिजनक कॉमेंट किया है।बता दें मंगलवार को मेयर का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मेयर आशा लकड़ा ने फ़ेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी।उसके बाद इमरान इमरान फेसबुक आईडी से मेयर के पोस्ट पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया गया।उतना ही नहीं द टाइम मिर्ची नामक फेसबुक आईडी पोस्ट पर भी फिरोज खान और नबाब चिश्ती राँची नाम के आईडी से अभद्र कॉमेंट किया गया।

जिसके बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है।उन्होंने कहा कि मेयर राँची शहर की प्रथम नागरिक होते हैं उस इस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी करना और एक आदिवासी महिला का अपमान है।और एक सम्मानित महिला के खिलाफ इस तरह टिप्पणी बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।ये धार्मिक भावना भड़काने वाला कॉमेंट है।