Jharkhand: एनआईए ने कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के पाँच अपराधियों को रिमांड पर लिया है।

राँची।तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को पांच दिनों के रिमांड पर लिया है। एनआईए ने जिन पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है उसमें आगजनी का जिम्मेवारी लेने वाला प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार और प्रीतम कुमार चीकू शामिल है।

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले की एनआईए जांच कर रही है. एनआईए ब्रांच रांची ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है।तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा समेत सात अपराधियों की भूमिका की जांच करेगी।एनआईए जिन अपराधियों की भूमिका की जांच करेगी, उनमें सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, अमन साव, सकेंद्रे गंझू, बिहारी गंझू, प्रमोद गंझू, संतोष गंझू समेत कई अज्ञात शामिल हैं।

18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना की जिम्मेवारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने लिया था।