Jharkhand lockdown:राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 13 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है।

राँची।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने झारखण्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे बढ़ा कर अब 13 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।

यह निर्णय बुधवार को राँची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ हुई बैठक में लिया गया। इस बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में पहले से जारी सख्ती के अलावा कोई नई बंदिश नहीं लगाई गई है।

बता दें कि सबसे पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लागू किया गया था। फिर इसे बढ़ा कर 6 मई तक कर दिया गया था। लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए 13 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।वहीं पिछले आदेश में दिए गए सभी पाबंदियां लागू रहेगा।