Cyber Crime:विदेशी लड़कियों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पहले लोगों से दोस्ती करता था और बाद में ऑनलाइन झांसा देकर पैसे ठगता था,5 गिरफ्तार

कोडरमा।विदेशी महिला का फोटो लगाकर फेसबुक पर आईडी बनाकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।बताया गया कि कोडरमा जिले की तिलैया पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है,जो विदेशी लड़कियों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पहले लोगों से दोस्ती करता था और बाद में ऑनलाइन झांसा देकर पैसे ठगता था।पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल, कई सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड व दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।इस सम्बंध में आज शुक्रवार को ये जानकारी तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने प्रेस वार्ता में दी।बताया गया पहले ये लोग फेसबुक आईडी में लड़कियों का फोटो और नाम से बनाता था फिर लोगों को रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करता था।मैसेज भेजकर जाल में फंसाकर फिर पैसों की ठगी करता था।गिरफ्तार आरोपी में सूरज कुमार 18 वर्ष, पिता सुभाष पांडेय निवासी गोराम्बा थाना सिलाव जिला नालंदा, गौतम कुमार 26 वर्ष, पिता स्व. कविन्द्र सिंह निवासी नारू मुरार थाना वारसलीगंज जिला नवादा, शंभु शंकर 19 वर्ष,पिता संजय सिंह, अंकित कुमार 18 वर्ष, पिता शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार 18 वर्ष,पिता संजय पांडेय तीनों निवासी सारसु थाना अतरी जिला गया (बिहार) शामिल हैं।