Jharkhand:डीजीपी नियुक्ति मामला,केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आएंगे आईपीएस एसएन प्रधान

राँची। झारखण्ड में नए डीजीपी को लेकर कवायद तेज हो गई है।
झारखण्ड के नये डीजीपी के लिए राज्य सरकार ने सात अफसरों का पैनल ई-मेल के जरिये यूपीएससी को भेजा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1988 बैच के आईपीएस एसएन प्रधान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आएंगे।इसको लेकर उन्होंने सरकार को अवगत करा दिया है। एसएन प्रधान वर्तमान में केंद्र में डीजी एनडीआरफ के पद पर पदस्थापित हैं।

नए डीजीपी के लिए यूपीएससी की बैठक

नए डीजीपी को लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हो रही है इसमें डीजीपी के लिए तीन नामों पर निर्णय लिए जाएंगे झारखण्ड से इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी भाग ले रहे हैं।झारखण्ड के नये डीजीपी के लिए राज्य सरकार ने सात अफसरों का पैनल ई-मेल के जरिये यूपीएससी को भेजा है। इनमें 1988 बैच के एसएन प्रधान,1989 बैच के अजय भटनागर, इन्हीं के बैचमेट अजय कुमार सिंह, 1990 बैच के अनिल पाल्टा, अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के प्रशांत सिंह व इनके बैचमेट आरके मल्लिक का नाम शामिल है।वर्तमान में प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक एडीजी रैंक के अफसर हैं।