JAMSHEDPUR:साकची सब्जी मंडी में आग लगने से आधा दर्जन से ज़्यादा दुकानें जली,लाखों का नुकसान

जमशेदपुर।जमशेदपुर के साकची स्थित टैंक रोड सब्जी मंडी में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंडी के दुकानों में आग लग गई।दुकानों से धुआं निकलता देख पेट्रोलिंग में लगे साकची थाना के चालक अशोक पांडेय ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।सूचना पाकर झारखण्ड अग्निशमन विभाग की तीन और टाटा स्टील के दो दमकल घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू किया ।लगभग पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।वहीं आग से बाजार के आठ दुकानों को नुकसान पहुंचा है जिसमे दो दुकानें पूरी तरह खाक हो गई आग से नुकसान का आंकलन तो नही किया जा सकता पर स्थानीय दुकानदारों के अनुसार लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले गो डेयरी नमक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।आग धीरे धीरे आस पास के दुकानों में फैलती गई। आग ने हो डेयरी के पीछे स्थित दुकान सादो टाइम्स नमक दुकान पर पहुंची ये दोनो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इसके अलावा बाबा डेयरी, जनता स्टाम्प हाउस, चाचा भतीजा भुजा वाला, गोल्डन ऑप्टिकल्स, राजू स्टोर, राजेश चनाचूर, आईलैश ऑप्टिकल्स और आफताब इंबॉड्री को भी नुकसान हुआ है। वहीं गो डेयरी के स्टाफ संजय कुमार ने बताया कि वो 2 बजे दुकान बंद कर घर गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है।आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है लगभग 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है वहीं सादो टाइम्स के संचालक शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लॉक डाउन लगने के बाद से उन्होंने दुकान नहीं खोली थी।आग से लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है।