Ranchi:इनकम टैक्स विभाग की टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम से कर रहा जांच,कांग्रेस सांसद के घर के नीचे तो नही दबा पैसा…

राँची।आयकर विभाग की टीम राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड राँची स्थित घर के परिसर की जांच शुरू की है। आईटी की टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम मशीन के माध्यम से मिट्टी के अंदर भी छुपा कर रखे गए जेवरात सहित अन्य सामानों को खोजने में जुटी हुई है।गौरतलब है कि सांसद धीरज साहू से संबंधित ओडिशा स्थित ठिकानों पर आईटी की छापेमारी मंगलवार को समाप्त हो गई। इसके बाद आयकर अधिकारी और सीआईएसएफ कर्मी चले गए. धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर छह दिन तक आईटी छापेमारी जारी रही।इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी। वहीं दूसरी ओर जब्त किए गए पैसे को आयकर विभाग के बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा करा दिया है।