नक्सलियों ने मुखबिर होने के आरोप में एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या,शव के साथ घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा..

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी प्रखंड में पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति की हत्या की जिम्मदारी भाकपा माओवादियों ने ली है।माओवादियों ने पुलिस मुखबिर के आरोप में कमल पूर्ति की हत्या की है।हत्या के बाद माओवादियों ने रायगढ़ा गांव से कुछ दूर मुख्य सड़क पर हस्तलिखित पर्चे छोड़े हैं,जिसमें पुलिस का एसपीओ बताकर सजा देने की बातें लिखी गयी है।स पुलिस की टीम घटनास्थल पर निकल गई है।नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में वक्त लग सकता है। जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि माओवादियों ने सोमवार दोपहर को घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक कमल पूर्ति नक्सलियों के भय से अपना गांव रायगड़ा छोड़कर सोनुआ में किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार को अपने गांव रायगड़ा पहुंचा था।बताया गया है कि कमल पूर्ति सोमवार सुबह 11 बजे घर से किसी काम से बाहर निकला था।इस बीच रास्ते में माओवादी दस्ते से भेंट हो गयी और रास्ते में ही दस्ते ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव के साथ सड़क पर एक पर्चा लिखकर छोड़ दिया।घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और शाम को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस सोमवार को घटनास्थल नहीं पहुंच सकी। मंगलवार सुबह पुलिस शव लाने रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।बता दें कि यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।हालांकि, काफी दिनों से यह इलाका शांत था, लेकिन कमल पूर्ति की हत्या के बाद एक बार फिर लोगों के चेहरे में नक्सलियों का खौफ बढ़ गया है।घटना से क्षेत्र में दहशत है।