Ranchi:धर्मांतरण मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक समेत कई लोग थाना प्रभारी से मिले.

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र की लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से मुलाकात की।राँची सांसद संजय सेठ के निर्देश पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन एवं मंडल अध्यक्ष अशोक मुण्डा के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से मिलकर अभिलंब आरोपी को गिरफ्तार कर सज़ा दिलाने की मांग की है।कहा कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए,जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर जल्द दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे एवं घेराव किया जाएगा।मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा,बिरसा पाहन,मनोज कुमार अन्य उपस्थित थे।

क्या है मामला-

नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अज्जू खान उर्फ इमरान पिता आंसू खान बेलदार मौहल्ला डोरंडा निवासी पर उनकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डोरंडा से लड़की को बरामद कर लिया है।नामकुम थाना दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे अज्जू खान उनकी बेटी का अपहरण करके ले गया है।बताया कि अज्जू अपराधिक प्रवृत्ति का है।उसका भाई अलि खां भी हत्या के केस में जेल जा चुका है।अज्जू एवं उनके परिवार वालों के द्वारा कुछ बोलने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है।महिला के अनुसार अज्जू उनकी बेटी को नुक़सान पहुंचा सकता है।उन्होंने पुलिस से सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

युवती को बरामद कर लिया गया है

बता दें पुलिस ने करवाई करते हुए लड़की को शुक्रवार को डोरंडा से बरामद कर लिया था।आज लड़की का कोरोना जांच हुई है।कोरोना रिपोर्ट आने पर लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज होगी।वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।