राँची में आभूषण व्यवसायी से उचक्कों ने डेढ़ लाख मूल्य के 3 केजी चांदी भरा थैला उड़ाया!

राँची। राजधानी राँची में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ चुका है, इस बात का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान में अलंकार ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से अपराधियों ने तीन किलो चांदी भरा बैग उड़ा ले गए। आभूषण व्यवसायी सुनील कुमार सोनी के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े सात बजे के करीब वह अपना दुकान बंद कर रहे थे, इसी क्रम उन्होंने गहनों से भरा थैला बिल्कुल पास खड़े अपने स्कूटी में टांग दिया और ताला लगाकर वापिस मुड़े तो थैला गायब पाया।

इस बाबत उन्होंने बताया कि थैला को स्कूटी में न पाकर उन्होंने काफी खोजबीन की फिर भी नहीं मिला। इसी बीच उन्होंने पीसीआर 20 को सम्पर्क किया पीसीआर 20 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और यह कहकर चली गई कि यह नामकोम थाना क्षेत्र है, उन्ही से सम्पर्क करें। पीड़ित सुनील ने नामकुम थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है, और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है।वहीं नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताये की दुकान मालिक ने बुधवार की रात में आवेदन दिया है कि स्कूटी से थैला गायब हो गया। थैला में चांदी के जेवर था।मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस गया था अगल बगल लगे सीसीटीवी की जांच किया है लेकिन कोई थैला ले जाते नहीं दिखा हैं मामले की जांच जारी है।