Ranchi:डोरंडा कॉलेज में अड्डाबाजी और छेड़खानी करने से मना करने पर युवकों ने प्रोफेसर कर दी पिटाई,मामला दर्ज

राँची।राजधानी राँची में अड्डाबाजी और छेड़खानी से करने से मना करने पर प्रोफेसर की पिटाई कर दी गई। यह मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के डोरंडा कॉलेज का है। जहां कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीयूर रहमान के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है।प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में ही की गई है इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई।वहीं मामले की जांच छानबीन करने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा डोरंडा थाना पहुँचे है।

क्या है मामला

डोरंडा थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि दानिश और साहिल सहित चार अन्य लड़कों के द्वारा अक्सर कॉलेज परिसर में आकर अड्डाबाजी की जाती थी। आज भी छह की संख्या में आए लड़के कॉलेज परिसर में घूम रहे थे। इतने में प्रोफेसर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बुलाया और पूछा कि बिना ड्रेस कोड पहने तुम कॉलेज के परिसर में क्या कर रहे हो इतना सुनते ही युवकों ने प्रोफेसर पर हमला कर दिया।कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसर के पहुंचने से पहले वे लोग मारपीट कर वहां से फरार हो गए।कॉलेज के कर्मियों और छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत डोरंडा थाना को दी। जिसमें कॉलेज कर्मियों ने दो की शिनाख्त डोरंडा निवासी दानिश और साहिल के रूप में की है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।जिन युवकों पर आरोप लगाया है उसका नाम मो आसिफ उर्फ माबो,मो हसनैन,संजर,मो शाहिद,दानिश उर्फ मांडू,जियाउल,तस्लीम,अदनान।के ऊपर मामला दर्ज कराया जा रहा है।