Jharkhand:राँची के ओरमांझी में हिंदू और सरना धर्म मानने वाले लोगों ने किया धर्म परिवर्तन,जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों खासकर सरना और हिंदू धर्म के लोगों में काफी नाराजगी है,इसे लेकर गांव में बैठक हुई है।

धर्म परिवर्तन को लेकर बैठक हुई कई निर्णय लिया गया

राँची।ओरमांझी गगारी पंचायत के छप्पर टोली गांव के लगभग दर्जन भर लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। यह सभी हिंदू व सरना धर्म मानने वाले लोग हैं जिन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया गया है। धर्म परिवर्तन करने वालों में गांव के ही युवक हैं। जो लोगों को बहला फुसलाकर इस तरह का काम कर रहे हैं। जिस लेकर स्थानीय ग्रामीणों खासकर सरना और हिंदू धर्म के लोगों में काफी नाराजगी है। इसे लेकर गांव में बैठक जारी है।बैठक में प्रमुख मुखिया ग्राम प्रधान सहित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी बैठे हुए हैं जिसमें निर्णय लिया गया है कि फिलहाल जो लोग धर्म परिवर्तन किए हैं उन्हें, अपने धर्म में लौटने का अवसर दिया जाएगा। वैसे सभी लोगों को प्रेम से समझाया व पुन: अपने धर्म में लाने का प्रयास की जाएगी। साथ ही समाज के लोग क्यों धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। बैठक में ग्रामीणों ने तीन निर्णय लिया गया जिसमें जो भी धम परिवर्तन किए हैं वे अपना ग्राम सभा में लिखित दे कि हम सरना के मुल धर्म छोड़ किशिचन धर्म अपना लिया, दुसरा एक कमिटी बनाकर धर्म परिवर्तन किए लोगों से सम्पर्क कर उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे,तीसरा अगला बैठक एक माह बाद बैठक करेंगे और समीक्षा करेंगे।