लातेहार में बाल-विवाह मामला:नाबालिग की शादी को लेकर लड़की के माँ-पिता समेत 400 लोगों पर लातेहार सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई

लातेहार।झारखण्ड में बाल विवाह और बाल श्रम पर रोक के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण स्तर पर लोगों में जागरूकता की कमी या जानबुझकर हठधर्मिता के कारण ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखण्ड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह ग्राम से प्रकाश में आया है। यहां एक नाबालिग छात्रा की शादी पास के ही एक गांव में तय कर दी गई। 28 अप्रैल को शादी से एक के दिन पूर्व बुधवार को मामले की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को हुई तो प्रशासनिक टीम में शामिल पंचायत सेवक समेत अन्य के द्वारा मौके पर पहुंच कर नाबालिग की शादी नहीं करने और बाल विवाह प्रतिरोध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दी। इसके बावजूद 28 अप्रैल को नाबालिग की शादी करा दी गई। जिसके बाद 29 अप्रैल को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को उसकी ससूराल से लेकर बाल संरक्षण के कार्यालय में पहुंचा दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सेवक संतोष उरांव से वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के बाद नाबालिग की शादी को लेकर लड़की के माँ-पिता समेत 400 लोगों पर लातेहार सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले को लेकर जिले भर में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म रहा।