हॉर्स ट्रेडिंग मामला:निर्मला देवी के दो बयान आए सामने एक में कहा कि वह 9 जून 2016 को एडीजी अनुराग गुप्ता के घर गई थी,वहीं शपथ पत्र में कोर्ट को बताया 10 जून 2016 को गई एडीजी अनुराग गुप्ता के घर

राँची। हॉर्स ट्रेडिंग मामला में एक और खुलासा हुआ है। जिससे यह साबित होता है कि निर्मला देवी झूठ बोल रही है। निर्मला देवी के दो बयान आए सामने आए है। एक में कहा कि वह 9 जून 2016 को श्री अनुराग गुप्ता के घर गई थी। वही शपथ पत्र में कोर्ट को बताया 10 जून 2016 को गई श्री अनुराग गुप्ता के घर वह गई थी। निर्मला देवी का दिनांक 10 मार्च 2017 को इलेक्शन कमिशन के प्रतिनिधि के समक्ष दिए गए बयान का अंश जो स्पष्ट रूप से अंकित करता है कि निर्मला देवी ने कहा था कि वह अजय कुमार के कहने पर अनुराग गुप्ता के घर दिनांक 9 जून 2016 को गई थी। परंतु निर्मला निर्मला देवी का यह बयान इसलिए भी झूठा था क्योंकि योगेंद्र साहू के बयान के अनुसार दिनांक 9 जून को वे दिल्ली में थे ।
वही अपने इस बयान में सुधार करने के उद्देश्य से निर्मला देवी ने एक दिसंबर 2017 को माननीय उच्च न्यायालय झारखण्ड में रिट याचिका संख्या 460/2017 दर्ज कराई थी।उस रिट याचिका में निर्मला देवी ने शपथ पत्र के माध्यम से अंकित किया है कि वह अनुराग गुप्ता के घर दिनांक 10 जून 2016 को गई थी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि पूर्व विधायक निर्मला देवी झूठ बोल रही है।