कोरोना:गुमला जिला के 09 कोरोना संक्रमित/मरीजों का रिपिट टेस्ट निगेटिव आने पर 14 दिन के लिए भेजा गया होम क्वारंटाईन..

गुमला।गुमला जिला के कामडारा, बसिया एवं सिसई प्रखण्ड के कुल 09 कोरोना संक्रमित/मरीजों का टेस्ट निगेटिव आने के पश्चात् आज उपायुक्त गुमला शशि रंजन की अगुवाई में सभी को 14 दिन के होम क्वारंटाईन हेतु भेजा गया। होम क्वारंटाईन में भेजे गए लोगों में अनिल डुंगडुंग, प्रवीण डुंगडुंग, घुरन लोहरा, बसंत सिंह, लुकस सुरीन, कमल सिंह, मिलन सुरीन, राहुल केरकेट्टा एवं शनिचर उराँव शामिल हैं।
उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, सिविल सर्जन डाॅ0 विजया भेंगरा, प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए सभी लोगों का ताली बजाकर स्वागत कर 14 दिन के होम क्वारंटाईन हेतु भेजा गया। सभी स्वस्थ हुए लोगों को इम्युनिटी पावर बनाएं रखने एवं होम क्वारंटाईन में रहने हेतु जिला प्रशासन द्वारा फल की टोकरी सहित 05 किलोग्राम चावल, 01 दाल दाल, नये वस्त्र व अन्य सामग्रियाँ भी दी गई।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड के 08 एवं संत जोसेफ अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर से 01 कोरोना संक्रमितों को रिपिट टेस्ट में नेगेटिव आने पर उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाईन में भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने कहा जिला प्रषासन के लिए यह काफी सकारात्मक संकेत है। सभी 09 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर आज अस्पताल से मुक्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड अधिनियम के तहत् निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार संक्रमितों का ईलाज किया गया। हमारे चिकित्सा कर्मी इन सभी संक्रमित रोगियों के ईलाज में पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय रहे। स्वस्थ मरीजों के साथ-साथ चिकित्सा कर्मी भी बधाई के पात्र हैं।
साथ ही उपायुक्त ने होम क्वारंटाईन हेतु 14 दिन के लिए भेजे गए सभी लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि वे 14 दिनों तक होम क्वारंटाईन में ही रहेंगे।
इससे पूर्व उपायुक्त ने सदर अस्पताल में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब एवं मशीन का विधिवत्त उदघाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि अब कोरोना संक्रमित रोगियों का स्वाब टेस्ट आसानी से गुमला में ही हो जाएगा। इसमें समय की भी बचत होगी।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, अपर समाहत्र्ता सुधीर कुमार गुप्ता, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, सिविल सर्जन डाॅ0 विजया भेंगरा, प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सीय कर्मी उपस्थित थे।