बाइक और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर,स्कूटी सवार राशन डीलर की मौत,चोरी की खस्सी बेचते चार धराया…

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के केवला मोड़ के पास बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार राशन डीलर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है। मृतक राशन डीलर महावीर साहू (60 वर्ष) बाजपुर गांव का निवासी था। बताया जाता है कि महावीर तिगरा से बाजपुर स्थित अपने घर जा रहा था। उधर, केवला मोड़ के पास एक बाइक से स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों को रिंची अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से महावीर के परिजन उसे पारस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चोरी की बकरी बेचते रंगेहाथ धराया

इधर रामगढ़ जिले के दोहाकातू गांव से बकरी चुराकर शुक्रवार को राँची जिला के ओरमांझी साप्ताहिक बाजार में बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा। दोनों की निशानदेही कुट्टे गांव से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों में समीर खान, आबिद खान, साहिल खान और जमीन खान शामिल हैं। चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांव से बकरियां और खस्सी चुराकर दूसरे बाजार में बेचते हैं।बताया कि रामगढ़ के दोहाकातू गांव से दो बकरी चुराकर बाजार में बेच रहे थे।इसी दौरान पकड़ा गया।