लॉकडाउन:बिजली मिस्त्री का शव पोल से लटकता रहा,ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगा..

गिरिडीह।बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह बाजार से सीसीटीवी कांटा होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे एक बिजली पोल में करंट प्रवाहित होने से बिजली मिस्त्री चलकरी गांव निवासी सुनील ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के बाद मृतक का शव पोल पर ही लटका हुआ है।घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई है.गांधीनगर थाना की पुलिस के अलावा बेरमो सीओ मनोज कुमार घटनास्थल पर ग्रामीणों को समझाकर शव पोल से उतारने का प्रयास में लगे हुए रहे।घटना के संबंध में बताया जाता है कि चलकरी गांव में बिजली खराब होने के कारण घटनास्थल पर पोल पर तीन मिस्त्री काम कर रहे थे। लाइन कटा हुआ था.परंतु पोल पर काम के दौरान रिटर्न लाइन प्रवाहित होने के बाद फ्लैशिंग हुई और काम करनेवाला एक मिस्त्री नीचे गिर गया.जबकि सुनील वहीं पोल पर ही लटक गया।

मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने तथा मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण शव को पोल से उतराने नहीं दे रहे थे।

सूचना पाकर पुलिस एवं बेरमो सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया कि पहले शव को नीचे उतारने दें।मानवता के नाते ऐसे शव को लटकने नहीं दे फिर ग्रामीणों ने शव नीचे उतारने दिया।

इधर दूसरी घटना

बेरमो में बंद पडी़ खदान मे क्षत-विक्षत शव मिला-बेरमो थाना अंतर्गत बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली एक नंबर खदान में अज्ञात अवस्था मे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है।शव को पानी में तैरते हुए देखने पर किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना थाना को दी. जिसके बाद धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव महिला का प्रतीत होता है, जो पीले रंग की सूट पहने हुयी है, लोगों का कहना है कि शव लगभग दो-तीन दिनों का हो गया है और उससे काफी दुर्गंध भी आ रही है.बेरमो थाना को सूचना दे दी गई है.खदान काफी गहरा होने के कारण नीचे उतर पाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था, और खदान मे उतरना खतरे से खाली नही था।बेरमो थाना के इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन ने कहा कि खदान के पानी में शव होने की जानकारी मिली मिली है.खदान काफी गहरा है तथा जंगल क्षेत्र में है इसलिए उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।