CORONA UPDATE:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते संख्या के बीच एक सुखद खबर भी आई..

23 अप्रैल 2020 दिन बृहस्पतिवार

लॉकडाउन भारत 2-0: 9वाँ दिन

राँची:बुधवार को झारखण्ड में फिर कोरोना का 4 नए मामले आये है।जिसमे झारखण्ड के एक और जिला में कोरोना जा पहुंचा है।अब झारखण्ड में 9 जिले प्रभावित हैं।बुधवार को 4 नए कोरोना मरीज में तीन राँची के हिंदपिड़ी और एक गढ़वा के हैं।

अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-28 (27 हिंदपिड़ी+1 बेड़ो),बोकारो-10,हजारीबाग-3,सिमडेगा-2,

धनबाद-2,कोडरमा-1,गिरिडीह-1,देवघर-1,गढ़वा-1

कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच एक सुखद खबर आयी है

हिंदपीढ़ी के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं

रात के करीब 10:45 बजे मरीजों को पुलिस सुरक्षा के बीच हिंदपीढ़ी ले जाया गया. इन चार मरीजों में 1 बच्चा, 2 युवक और 1 बुजुर्ग हैं. 1 बुजुर्ग को छोड़कर सभी एक ही परिवार के हैं।

इस परिवार के एक और युवक को रिकवर बताया गया है पर गुरुवार को फिर से संतुष्ट होने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जायेगा।बता दें राँची के जिन दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, वे पति-पत्नी थे और ठीक हुए दोनों युवक के वे माता-पिता थे। राज्य में अबतक कुल 9 मरीजों को रिकवर बताया गया है।

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 49 हो गई है।

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 50 हो जाता है।

राँची में कोरोना मरीज संख्या बढ़ने से प्रशासन भी सख्त है।लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है।लोगों को समझाने से ज्यादा अब कड़ाई से पालन कराने में जुटे है।लेकिन लोगों में बाहर निकलने की भी बेचैनी बढ़ रही है। जिससे चिंता का विषय है।सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रहे है।

भारत मे कोरोना मरीज की संख्या

भारत में #Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21393 हो गई है जिसमें 16454 सक्रिय मामले, 4257 ठीक /डिस्चार्ज/ विस्थापित / 681 मौतें शामिल है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

लॉकडाउन: नियमो का पालन करते हुऐ घर में रहें सुरक्षित रहें।किसी चीज या कोई परेशानी हो तो प्रसाशन के द्वारा दिये सहायता नम्बर पर कॉल करें।अफवाह पर ध्यान ना दें,अफवाह से बचे।

झारखण्ड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले

31 मार्च : राँची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.

2 अप्रैल : हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.

5 अपैल-बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.

6 अप्रैल- राँची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.

8 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.

09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

13 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

14 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.

15 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.

16 अप्रैल: धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

17 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

18 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में पॉजिटिव आयी.

19 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1देवघर 1की पुष्टि।

22 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी के 3,गढ़वा का 1 कोरोना की पुष्टि हुई.