खूंटी से पांच किलो अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार।

खूँटी: पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांचों अफीम तस्करों में मारंगहादा थाना क्षेत्र के रहनेवाले सामुएल हस्सा, जोसफ हस्सा, मुरहू थाना के सिरका का लकड़ी मुंडा और खूंटी थाना क्षेत्र से डेबा मुंडा और वजीर खान उर्फ छोटू शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से पांच किलो गीला अफीम, एक लाख, 53 हजार नगद, एक ऑटो, एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर, अफीम की खरीद-बिक्री के लिए मारंगहादा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने मारंगहादा के लोबोदाग मोड़ और सलगाडीह मोड़ से कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

अफीम की खेती के खिलाफ जारी है पुलिस की कार्रवाई

खूंटी के अड़की, मुरहू, खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अब तक कुल 30 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया है. संबंधित जमीन मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।