धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों में मारपीट,कई लोग घायल,जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद….

 

धनबाद।झारखण्ड में धनबाद में बीसीसीएल के द्वारा अंडरग्राउंड माइनिंग के लिए ईगल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को आउटसोर्सिंग का काम दिया गया है। बीसीसीएल पीबी एरिया सात के पुटकी भागबांध 17 नंबर में कंपनी को काम करना है।इसको लेकर सोमवार को कंपनी के अधिकारी अधिग्रहित जमीन की बाउंड्री करने के लिए पहुंचे। जिसकी सूचना रैयतों को मिली, इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे। रैयतों ने बाउंड्री वॉल के निर्माण का विरोध किया। इस बीच कंपनी के लोगों को द्वारा उनको हटाने की कोशिश की गयी।इसके बाद जमकर मारपीट की घटना घटी है। जिसमें करीब 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।रैयतों का कहना है कि कंपनी बिना जमीन का मुआवजा दिए ही कार्य शुरू करवाना चाहती है।कंपनी के लोग आज जमीन की बाउंड्री करने पहुंचे, रैयतों के द्वारा बाउंड्री का कार्य रोके जाने पर कंपनी के गुंडों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। लाठी डंडों से उनकी पिटाई की गयी है, जिसमें उनके 6 साथी घायल हुए हैं।कंपनी और रैयतों में मारपीट की घटना को लेकर ईगल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि जिस जमीन पर माइनिंग का कार्य किया जाना है, वह जमीन बीसीसीएल की है। बीसीसीएल इस जमीन को अधिग्रहित कर चुकी है, रैयतों का समर्थन उन्हें प्राप्त है।लेकिन बाहरी लोगों के द्वारा यहां आकर समस्या खड़ी की जा रही है।यहां कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों की अपनी निजी मांग है।अपनी मांगों को पूरा करने के लिए वे कार्य को बाधित कर रहे हैं। प्रशासन की टीम काम करवाने में जुटी है।