झारखण्ड:कोयला तस्करी रोकने गयी डीआईजी के क्यूआरटी टीम पर तस्करों ने किया हमला,प्राथमिकी दर्ज…..

 

रामगढ़।झारखण्ड में कोयला तस्करी रोकने गये हजारीबाग रेंज के डीआईजी की क्यूआरटी टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया है।घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है।बताया जाता है कि डीआईजी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ जिले के घाटो थाना क्षेत्र में कोयला तस्कर अवैध कोयला की तस्करी कर रहे हैं।इसके बाद कार्रवाई करने के लिए डीआईजी ने अपनी टीम को भेजा। इसी दौरान 50 से 60 की संख्या में कोयला तस्करों ने डीआईजी की क्यूआरटी टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में कोयला तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई जारी है।वहीं इस संबंध में हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि किसी भी कीमत पर कोयला का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस धंधे में जो भी लोग शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।