भाजपा सांसद प्रतिनिधि का परिवार गंगा में डूबा…..2 लापता;8 लोगों को बचाया,अजगैबीनाथ घाट पर 10 लोग गंगा स्नान कर रहे थे…

कोडरमा/भागलपुर।बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की प्रतिनिधि के परिवार के 10 लोग डूब गए। स्थानीय दुकानदारों की मदद से 8 लोगों को बचा लिया गया। जबकि दो अब भी लापता हैं। सभी श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे। लापता युवक और किशोरी की तलाश में SDRF की टीम जुट गई है।बताया जा रहा है कि सोमवार को कोडरमा के BJP सांसद अन्नपूर्णा देवी की प्रतिनिधि उषा देवी परिवार के साथ कोडरमा से सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंची थी। तभी यह हादसा हुआ। लापता लोगों में उषा देवी की बेटी प्रियांशु कुमारी (15) और भांजा पीयूष कुमार (25) शामिल हैं। इस घटना कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, अंचल के राजस्व अधिकारी रवि कुमार, एसडीआरएफ की टीम पहुंची।

गंगा घाट पर टूटा था बैरिकेडिंग, उसी जगह करने लगे स्नान

उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि माँ के देहांत के बाद श्राद्ध कर्म हुआ। पूरा परिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे। गंगा में बैरिकेडिंग टूटा हुआ था।उसी जगह सपरिवार स्नान कर रहे थे। तभी अचानक गहरे पानी होने पर सभी सदस्य डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से आठ लोगों की जान बच गई, लेकिन दो लोग गंगा में डूबने की वजह से लापता हैं। SDRF की टीम गंगा घाट पहुंच कर डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटी है।