Exclusive:राँची के निवारणपुर में लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए डिलीवरी ब्वॉय को घेरकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला,अस्पताल पहुँचे ही युवक ने दम तोड़ा,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र स्थित निवारणपुर में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर हत्या कर दिया। मृतक का नाम मनोहर किशन है और वह हरमू स्थित विद्या नगर में रहता था।मूल रूप से लोहरदगा जिले का रहने वाले हैं।सुबह जीप से डिलीवरी करने पहुंचे युवक को तीन अपराधियों ने लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए घेर लिया और एक के बाद एक पेट में चाकू से कई प्रहार कर दिया। चाकू लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा इसके बाद उसके सहयोगी ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को रिम्स भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथियो से पूछताछ करते सिटी डीएसपी

इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी दीपक कुमार,चुटिया थानेदार वेंकटेश कुमार, डोरंडा थानेदार रमेश सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।पुलिस छानबीन में जुटी है।आखिर युवक से किससे विवाद हुआ है।वहीं इस सम्बंध में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अपराधी की पहचान की जा रही है।बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस को सीसीटीवी से कई अहम जानकारी मिली है।जिससे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के पहचान का प्रयास, हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है अपराधी

पुलिस आसपास के निजी दुकान और होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का पहचान किया जा सके। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी चाकू मारने के बाद हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है। अन्य अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में अस्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। चाकू मारकर भागता अपराधी

बता दें घटना स्थल से करीब 200 फीट की दूरी पर टीओपी है।बताया जा रहा है घटना के वक्त टीओपी में ताला बंद था। पुलिस सहायता केंद्र जो घटना के बाद ताला खोला गया है

स्थानीय लोग सिर्फ देख रहे थे

मृतक डिलीवरी ब्वॉय के साथ में एक अन्य सहयोगी ने बताया कि वो लोग समान डिलीवरी के लिए आये थे।इसीबीच तीन चार युवक ने मनोहर से बात करने लगा उसके बाद एक युवक के आते ही चाकू से हमला कर दिया।उसके बाद सब पैदल ही भाग गया।खून से लथपथ मनोहर को उठाने के लिए कोइ नहीं आ रहे थे ।इसी बीच एक स्कूटी वाले आये और उसे लादकर अस्पताल ले गये।लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।बताया का घटना के वक्त काफी लोगों कोभीड़ जुटी लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।मृतक के साथी जो घटना के वक्त साथ मे थे