पलामू:हुसैनाबाद में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो राइफल,कारतूस व वर्दी बरामद

पलामू।झारखण्ड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के समीप पुलिस व जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।इसमें पुलिस को दो राइफल, चार कारतूस, वर्दी,व नक्सलियों द्वारा छोड़ी पर्चा हाथ लगी है।।

यह घटना शनिवार की रात की बतायी जाती है।नक्सलियों की सूचना पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव को मिली।पलामू एसपी ने इसकी सूचना हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश को दी।सूचना मिलते ही एन्टी नक्सल अभियान शुरू की गई।डीएसपी बताया कि पुलिस के जवान उक्त गांव के समीप पहुँचे तब पहले से पहुंचे जेजेएमपी के सदस्यों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी।जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस को भारी पड़ता देख, नक्सली अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुई।नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।अभियान में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई अजित कुमार, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, गौतम उरांव समेत पुलिस के कई जवान मौजूद थे।