धनबाद:आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर चली ताबड़तोड़ गोली और बम,पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लिया है

धनबाद।जिले के कतरास में चेतुडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग में आंदोलन के दौरान वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ चली गोलियां और बम।फायरिंग और बमबाजी की सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू,कतरास थानेदार रास बिहारी लाल समेत भारी संख्या में पुलिस पहुंचे।जांच में पता चला है की इस वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आमने-सामने है।एक पक्ष कार्य शुरू कराने तो दूसरा गुट काम बन्द कराने पहुँचे थे।इधर पुलिस की मौजूदगी में कार्य शुरू कर दिया गया है।इधर घटना के सम्बंध में कतरास थानेदार ने बताया की तीन युवकों को पकड़ा है।दो जिंदा बम बरामद किया गया है।वहीं एक गुट के कांग्रेस नेता सुदाम गिरी ने कहा की वे लोग नियमानुसार वार्ता के लिये आये थे।लेकिन कंपनी समर्थक असमाजिक तत्वों ने गोलीबारी की।बताया जा रहा है कि दोनों गुट वर्चस्व को लेकर भिड़े थे।पुलिस मामले कि जांच कर रही है।