साइबर अपराधियों को राँची पुलिस ने दबोचा,आए थे फर्जी आधार व पैन पर सिम खरीदने…

राँची।राजधानी राँची में दो साइबर अपराधियों को को पुलिस ने दबोचा है। दोनों राँची आए थे फर्जी आधार व पैन पर सिम खरीदने। लेकिन पुलिस ने उन्हें समय पर पकड़ लिया उक्त जानकारी सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने दी। उन्होने बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर बिहार के जहानाबाद के रहने वाले है। एक का नाम नितिन मौर्य (20) और दूसरा आदर्श कुमार (20) कुमार है। इन्हें राँची के लालपुर स्थित दुकान से सिम खरीदते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी में लालपुर थाना की पुलिस भी शामिल थी। पुलिस ने इनसे पूछताछ किया तो पता चला ये लोन दिलाने व पेट्रोल पंप के नाम पर ठगी करते थे।

दोनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने फर्जी 12 आधार, पांच फर्जी पैन, चार बचत खाता का पासबुक, डेबिट कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किए है। सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों से जब पूछताछ की तो इन दोनों ने बताया कि वे साइबर अपराधी है। लोगों को फोन कर वे ठगी कर सके इसके लिए वे फर्जी आधार व पैन पर सिम खरीदने जहानाबाद से राँची आए हुए थे। लेकिन फर्जी पैन व आधार की जानकारी सिम बेचने वाले को लग गई और उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि वे दूसरे राज्यों से जाकर फर्जी आधार व पैन पर सिम खरीदते है। ताकि पकड़े ना जाए।