#Cyber Crime:साइबर अपराधियों ने सेना के जवान के बैंक खाते से उड़ाए 1 लाख 9 हजार रुपये..

राँची। बदलते समय के साथ साथ अपराधियों ने भी अपराध करने के तरीकों में बदलाव लाया है। थोड़ी से असावधानी और अज्ञानता आपको कंगाल बना सकती है। हालांकि प्रशासन और बैंकों के द्वारा विभिन्न माध्यमों साइबर अपराध के सम्बंध में जनता को जागरूक किया जाता रहा है। बावजूद पढ़े लिखे लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते रहे हैं। ताजा मामला राँची के नामकुम थाना क्षेत्र का है, जहाँ साइबर अपराधी ने सेना के जवान से लाखो रुपये की ठगी कर ली है। साइबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स पुछकर सेना के जवान के खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। बताते चलें कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सैन्य छावनी में पदस्थापित सेना के जवान से अपराधी द्वारा ओटीपी पुछकर एक लाख 9 हजार 424 रुपए की साइबर ठगी की गई है। मामले में भुक्तभोगी सेना के जवान आर सुनील कुमार ने नामकुम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

बतौर सेना जवान आर सुनील के अनुसार 9 दिसंबर की दोपहर उनके मोबाइल नंबर 97××××3262 पर 9557199882 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मी बताते हुए क्रेडिट एवं डेविड कार्ड का नंबर पुछा। नंबर बताते ही उनके खाते से एक लाख 9 हजार 424 रुपए कट गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।