Corona@ranchi:आईआईएम का ऑफिस असिस्टेंट पाया गया कोरोना पॉजिटिव,रिम्स में भर्ती कराया गया

आईआईएम का ऑफिस असिस्टेंट पाया गया कोरोना पॉजिटिव,रिम्स में भर्ती कराया गया

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान के निचे मुहल्ले में एक व्यक्ति में करोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।व्यक्ति सूचना भवन स्थित आई आई एम में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है।पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार की सुबह नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उनके आवास में पहुंचे व जानकारी ली वहीं मेडिकल टीम युवक को अपने साथ रिम्स ले गई। युवक के अनुसार उन्होंने हाल फिलहाल कही यात्रा नहीं की है।परिवार में उनके अलावा चार अन्य सदस्य हैं।सभी का जांच कराने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति को रिम्स ले जाया गया है।उसके घर व आसपास की गली को सील किया जा रहा है साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है ताकि सभी का जांच हो सके।बता दें 4 दिन में क्षेत्र में दो का पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में भय व्याप्त है।क्षेत्र में लगातार इसी को लेकर चर्चा हो रही है। पॉजिटिव मिलने के बाद लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। ज्ञात हो गुरुवार को केतारी बागान में रहने वाले व्यक्ति जो दिल्ली से आया था व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था।युवक18 मई को दिल्ली से इलाज करके राँची लौटा था।वहीं रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत हैं।वेसे इलाके में पहले ही चहल पहल कम थी अब और सन्नाटा पसर गया है।

राँची में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से राज्य में आंकड़ा 595 हो गई है।