CORONA VIRUS:राँची के कांके थाना में पदस्थापित एएसआई का बीमारी से मौत, देश में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2 लाख पार

राँची।देश और झारखण्ड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी दौरान गुरुवार की सुबह कोरोना से कांके थाना में पदस्थापित इशेतीयाक अहमद की मौत हो गई।इशेतीयाक अहमद कांके जनरल हॉस्पिटल में एडमिट थे।गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई।वेसे इनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

देश में कोरोना का कहर,एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के मामले 2 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के सुबह आँकड़ा,भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हुई। 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है।

इधर झारखण्ड में:
झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बुधवार को कोरोना के 3198 नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को झारखण्ड के विभिन्न जिले के 31 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1798 है। राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 18524 पर पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1292 पर पहुंच गया है।

राजधानी राँची में बुधवार को कोरोना के 1273 नए मामले सामने आए हैं।आंकड़ा बढ़कर साढ़े सात हजार के पार पहुंच गया है।राँची में एक्टिव केस की संख्या 7641 पर पहुंच गया है।वहीं बुधवार को राँची में 07 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है।वहीं दूसरे पायदान पर झारखण्डका पूर्वी सिंहभूम जिला है। यहां कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2276 पर पहुंच गया है।जबकि इस जिले में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है।