#कोरोना वायरस:जमशेदपुर में 4 और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

जमशेदपुर।जमशेदपुर में रविवार को अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।मरने वालों का इलाज टीएमएच में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान इन चारों की मौत हुई है।इस तरह कुल मरने वालों की संख्या 134 के करीब पहुंच चुकी है. रविवार को मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है।

रविवार 16 अगस्त को हुई कोरोना मौत

मानगो की रहने वाली 55 वर्षीय महिला का इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. उक्त महिला को तेज बुखार के बाद 21 जुलाई को भरती कराया गया था. वे कैंसर से भी पीड़ित थी. उक्त महिला का इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया।

सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर की रहने वाली 59 साल की महिला की इलाज के दौरान टीएमएच में रविवार को मौत हुई. वे 16 जुलाई को टीएमएच में तेज बुखार और उलटी की शिकायतों के बाद भरती कराया गया था. उनको कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी. इलाज के दौरान उनकी 16 अगस्त को हो गयी. करीब एक माह तक वह अस्पताल में रही थी और वहीं वे कोरोना पोजिटिव भी पायी गयी, जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गयी।

परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह अवध कॉलोनी निवासी 78 वर्षीय एक पुरुष का इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे 15 अगस्त को ही अस्पताल में भरती कराये गये थे. उनको बुखार और तेज सांस लेने की तकलीफ के बाद टीएमएच लाया गया, जहां उनको कोरोना पोजिटिव पाया गया. 15 अगस्त की शाम 6 बजे उनको टीएमएच लाया गया था, जहां 15 अगस्त को ही रात को करीब 11 बजे उनकी मौत हो गयी।

सोनारी गोपीकृष्ण अपार्टमेंट नीलगिरी विहार निवासी 53 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनको इलाज के लिए 14 अगस्त को टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां वे कोरोना पोजिटिव पाये गये और फिर 16 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे उनकी मौत हो गयी।

शनिवार 15 अगस्त को हुई मौत की विस्तृत जानकारी :

टाटा स्टील के एक कर्मचारी एलडी 2 एससीआर के 49 वर्षीय कर्मचारी शामिल है, जो क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे. वे 12 अगस्त के सी शिफ्ट यानी नाइट शिफ्ट की थी और 13 अगस्त की सुबह 6 बजे वे घर गये थे. 13 अगस्त को ड्यूटी करने के बाद जब वे लौटे तो उनकी तबीयत खराब हुई और फिर वे 14 अगस्त को टीएमएच में हालत खराब होने के बाद भरती कराये गये थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे कदमा के रहने वाले थे. उनको सांस लेने में दिक्कत थी और निमोनिया की शिकायत थी. उनको कोई पुरानी बीमारी नहीं थी।


टाटा स्टील के मर्चेंट मिल में मोनिटर क्रेन ऑपरेटर एक कर्मचारी की मौत हो गयी, जो 55 साल के थे. उनको तेज बुखार के बाद टीएमएच में एडमिट कराया गया था. 29 जुलाई को वे कोरोना पोजिटिव पाये गये. उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगा, जिसके बाद उनको 3 अगस्त को सीसीयू में भरती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी.


मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के एग्रिको निवासी भाई का निधन टीएमएच में हो गया. वे राकेश्वर पांडेय के छोटे भाई थे. उनको तेज बुखार हुआ तो उनका इलाज शुरू किया गया. घर पर ही उनका इलाज चल रहा था, जहां वे कोरोना पोजिटिव पाये गये, जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी तो टीएमएच में भरती कराया गया, जहां शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि, उनकी मौत के बाद जब उनके सैंपल का टेस्ट किया गया तो वे कोरोना नेगेटिव पाये गये, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


सीतारामडेरा ह्यूमपाइप बस्ती निवासी 77 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. 1 अगस्त को उनको टीएमएच में इलाज के लिए भरती कराया गया था. उनको भी तेज बुखार और सांस चलने की दिक्कत थी जबकि उनको पुरानी बीमारी भी थी. उनका इलाज के दौरान 15 अगस्त को मौत हो गयी.


बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले 68 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. उनको टीएमएच में 26 जुलाई को भरती कराया गया था. उनको डाइबिटीज समेत तमाम बीमारियां थी. उनको टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 15 अगस्त को उनकी मौत हो गयी।