कोरोना टीका:राँची जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत,पहले दिन स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई वैक्सीन

सदर अस्पताल और सीएचसी नामकुम में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

सीएचसी नामकुम में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त

पहले लाभार्थी हरी महली से मुलाकात कर जाना अनुभव

राँची सहित देश भर में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई।राँची के सदर अस्पताल और नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया। सीएचसी नामकुम में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में पहले लाभार्थी के तौर पर सफाईकर्मी हरी महली को वैक्सीन दिया गया। वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थी को आधा घंटा से ज्यादा ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। टीका लगने के बाद लाभार्थी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और उसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्था का जायजा लेने उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन पहुंचे। यहां उन्होंने पहले लाभार्थी हरी महली से भी मुलाकात की और उनका अनुभव जाना। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के पालन का अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें।